बेलगाम कोरोना : मेडिकल कॉलेज में अब जगह नहीं, बेड ख़ाली होने की जानकारी लेकर ही रतलाम भेजें मरीज, पड़ोसी जिलों से आह्वान
हरमुद्दा
रतलाम 17 अप्रैल। वर्तमान में ज़िले के शासकीय मेडिकल कॉलेज में सभी बेड फ़ुल हो चुके हैं। रतलाम में बेड ख़ाली होने की जानकारी लेने के बाद ही कोविड -19 के मरीज़ को उपचार के लिए भेजा जाए। बेड ख़ाली नहीं होने की स्थिति में रतलाम में नए मरीज़ भर्ती नहीं किए जा सकेंगे।
ज़िला कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने रतलाम के आस पास के सभी ज़िलों से अपील की है कि रतलाम में बेड ख़ाली होने की जानकारी लेने के बाद ही कोविड -19 के मरीज़ को उपचार के लिए भेजा जाए।
ताकि परेशानी ना हो मरीज को
कलेक्टर श्री डाड ने रतलाम के आस पास सभी ज़िलों में इस संबंध में आग्रह किया है कि रतलाम में बेड खाली होने की जानकारी लिए बिना रतलाम में बिलकुल मरीज नहीं भेजे जाए, अन्यथा बेड खाली न होने पर उन्हें भर्ती नहीं किया जा सकेगा। श्री डाड ने सभी जिलों को कहा है कि मरीज भेजने से पहले रतलाम में बेड की स्थिति के बारे में जानकारी लें और बेड खाली होने पर ही मरीज को भिजवाएं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।