पुलिस की दबिश : सरपंच के खेत से पकड़ाई अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री

 कलेक्टर-एसपी पहुंंचे मौके पर,

 10 लाख की स्प्रीट और अन्य संसाधन जब्त

हरमुद्दा

उज्जैन, 17 अप्रैल। उन्हेल रोड स्थित ग्राम बांसखेड़ी के सरपंच नरेन्द्र कुमावत के खेत से पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रीट के भरे हुए ड्रम जब्त किए है। जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर आशीषसिंह और एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एसपी शुक्ल ने बताया कि एक सूचना सामने आई थी। जिसमें घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत बांसखेड़ी के सरपंच नरेन्द्र कुमावत के खेत पर अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री शुरू की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार शाम को पुलिस की टीम ने दबिश मारी। ग्राम बांसखेड़ी में सामुदायिक भवन के समीप खेत में बनी एक टापरी में पुलिस को भारी नोजल पंप, बोतल भरने की मशीन सहित कई संसाधन मिले। जिसके माध्यम से अवैध शराब का निमार्ण कर बोतलों को भरा जाना था। खेत में स्थित एक कुए में भी पुलिस को एक ड्रम मिला है। जिसे शनिवार को निकाला जाएगा।  सूत्र बताते है कि उक्त शराब फैक्ट्री संचालक को कहीं ना कहीं घट्टिया के पूर्व विधायक का सरंक्षण प्राप्त है।

स्प्रीट से भरे 8 ड्रम जब्त

एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि बांसखेड़ी के समीप सिपावरा और खलाना के बीच खेत में भी कार्रवाई की गई। जहां से 8 ड्रम स्प्रीट के जब्त किए गए, सभी ड्रम पैक है। जिनका उपयोग नहीं किया गया था। जब्त की गई स्प्रीट और अन्य संसाधन की कीमत 10 लाख रुपए सामने आई है। मौके से लखन कुमावत को हिरासत में लिया गया है। हालांकि यह स्पष्ट हो चुका है कि उक्त खेत बांसखेड़ी के सरपंच नरेन्द्र कुमावत का है। उसकी खोजबीन के लिए पुलिस दल जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *