कलेक्टर ने फेसबुक पर डेढ़ घण्टे तक किया आम जन की जिज्ञासाओं का समाधान

हरमुद्दा
शाजापुर, 01 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ ने सोमवार को डेढ़ घण्टे फेसबुक पर लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आम जन के निर्वाचन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान किया। आमजन के ज्यादातर प्रश्न मतदाता सूची में नाम, वोटर आई.डी., दिव्यांग मतदाताओं के पंजीयन, सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित विज्ञापनों, आदर्श मतदान केन्द्रां, ईवीएम की जानकारी, मतदाताओं की पहचान के दस्तावेजों, प्रकाश व्यवस्था और मतदान केन्द्र की सुगम व्यवस्थाओं जैसी सुविधाओं पर केन्द्रित थे।
प्रश्नों की श्रंखला में शाजापुर के मंगल नाहर ने आचार संहिता के दौरान प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट के संबंध में जानना चाहा। जियालाला पठान ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान इव्हीएम मशीनों पर प्रकाश व्यवस्था करने, इव्हीएम मशीनों में तकनीकी समस्याओं के तत्काल समाधान करने, 70 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए सुविधा प्रदान करने और सेक्टर अधिकारियों के पास उपलब्ध रिजर्व मशीनों के रखरखाव के संबंध में प्रश्न किए जिनका समाधान कलेक्टर द्वारा किया गया। मनोज परमार ने आदर्श मतदान केन्द्रों की स्थापना, श्रेयस गोखले ने पीडब्ल्यूडी वोटर्स के रजिस्ट्रेशन, अफजल पठान द्वारा वोटर आईडी गुम होने पर डुप्लीकेट वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया और पहचान के अन्य दस्तावेजों की जानकारी जानना चाही। इसी तरह के अन्य लोगां द्वारा विभिन्न प्रकार की जिज्ञासा से भरे प्रश्न किये गए। कुछ लोगों द्वारा जागरूकता प्रदर्शित करते हुए मतदान अवश्य करने के बारे में लिखा गया। कलेक्टर श्री बनोठ ने जुड़ने वाले सभी जनों और अन्य लोगां से निर्वाचन के दौरान मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया। इस दौरान कलेक्टर के सहयोगी के रूप में निर्वाचन पर्यवेक्षक दिनेश शर्मा, विजय पगारे, बीरमसिंह सोंधिया, सुश्री तंजीला खान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *