मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक गतिविधियां करें- कलेक्टर

हरमुद्दा
शाजापुर, 01 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ ने सोमवार को निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वीप सहायक नोडल अधिकारी आरएस शिप्रे को दिए। योजना बनाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बड़े कार्यक्रमों की योजना बनाए। इसी तरह सेक्टर अधिकारियों को दी जाने वाली रिज़र्व ईवीएम मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारी द्वारा भ्रमण उपरांत रात्रि में कहा रखी जाए इसका स्थल पूर्व से निर्धारित कर सूचना देने के निर्देश दिए। जिले के ऐसे मतदान केन्द्र हैं जिनमें अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं है। उनमें कनेक्शन लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी की समीक्षा की। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति पर सतत् नज़र रखने के निर्देश दिए। शिक्षा एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान 07 से 09 अप्रैल के दौरान सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी विभागों को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समय-समय पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा एवं श्रीमती जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *