कोरोना की चपेट में आ रहे हैं युवा वर्ग : अब युवाओं का हो कोरोना टीकाकरण, मदद मिलेगी अंकुश लगाने में
पूर्व महापौर डागा का आग्रह
हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। वर्तमान हालातों को देखते हुए सबसे पहले युवाओं का कोरोना वैक्सीनेशन कराने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने किया है। उनके अनुसार युवा वर्ग कोरोना काल में सबसे अधिक सक्रिय है व्यापार, उद्योग-धंधे से लेकर सेवा कार्यो में मैदानी स्तर से अस्पतालों तक अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहा है,इसलिए इस पीढ़ी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
श्री डागा ने बताया कि पहले चरण में देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो के साथ फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य था। उसके बाद 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान चल रहा है। इसमें कई लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
कोरोना से हो रही है युवाओं की भी मौत
श्री डागा ने बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण कई युवाओं की मौत होने के समाचार मिल रहे हैं, इसलिए अब कोरोना से युवा वर्ग का बचाव भी अति आवश्यक हो गया है। मास्क, सेनिटाइजर और सोश्यल डिस्टेंस के अलावा कोरोना टीकाकरण ही कोरोना वायरस से बचाव का प्रमुख शस्त्र माना जा रहा है, इसलिए 45 वर्ष की आयु के ऊपर वर्ग के लोगों को टीकाकरण होने के साथ-साथ अब 18 से 45 वर्ष आयु समूह के युवाओं का भी शीघ्रता से टीकाकरण कराया जाए। इससे कोरोना पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।