प्रबंधक को लिखा पत्र, हुई कार्रवाई : ड्यूटी लगाने से गरीबों को नहीं मिल रहा था खाद्यान्न कोरोना काल के लॉकडाउन में
हरमुद्दा
पिपलौदा, 17 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के लिए संचालित उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी की ड्युटी समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी में लगाने से व्यवस्था प्रभावित हो गई है। कोरोना काल में गरीब मजदूरों तथा पीड़ित वर्ग के लिए खाद्यान्न की एकमात्र व्यवस्था भंग हो जाने से नागरिकों में आक्रोश है। इस समस्या को लेकर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गौड़ ने सहकारी समिति तथा बैंक प्रबंधक को अवगत करवाते हुए पत्र लिखा। समिति प्रबंधक ने पत्र पर कार्यवाही करते हुए उचित मूल्य की दुकान को शनिवार से प्रारंभ कर दिया है।
शासन की योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापान करने वाले परिवारों, विकलांगों, विधवा व परित्यक्ता महिलाओं को उचित मूल्य की दुकान से ही राशन की व्यवस्था होती है। कोरोना तथा लाॅकडाउन से मजदूरों तथा गरीबों के कामकाज पर असर हुआ है। इसको लेकर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गौड़ ने सहकारी समिति प्रबंधक को पत्र सौंप कर गरीबों के साथ न्याय किए जाने का आग्रह करते हुए उचित मूल्य की दुकान बंद करने के निर्णय का विरोध किया। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने के कारण कई परिवार प्रभावित हुए है। यह कृत्य निंदनीय होकर शासन के आदेश की घोर अवहेलना के साथ ही गरीबों के लिए लाॅकडाउन में जीवन मरण की समस्या उत्पन्न करता है। इसके लिए दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा दुकान को शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
दोनों दुकानों पर वितरण कर दिया शुरू
समिति प्रबंधक अशोक बाफना ने हरमुद्दा को बताया कि नगर में दो उचित मूल्य की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। कर्मचारी की कमी होने के कारण एक दुकान के प्रभारी को समर्थन मूल्य की खरीदी में लगाया था, इससे दोनों दुकानों के उपभोक्ताओं को एक ही स्थान से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा था। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री गौड़ के पत्र पर कार्यवाही करते हुए उचित मूल्य की दोनों दुकानों पर खाद्यान्न वितरण प्रारंभ कर दिया है।