रविवार को नहीं होगा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण, लगाए 1 लाख 26 हजार 842 कोविड के टीके
13 हजार 226 लोग लगवा चुके कोविड का दूसरा टीका
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अप्रैल। रतलाम जिले में रविवार 18 अप्रैल को अवकाश होने के कारण किसी भी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 संबंधी टीकाकरण नहीं किया जाएगा। अब तक जिले में 1 लाख 26 हजार 842 कोविड के टीके लगाए गए। इनमें से 13 हजार 226 लोग कोविड का दूसरा टीका लगवा चुके हैं।
यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताई। आगामी टीकाकरण सत्र सोमवार को आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को 2 हजार 622 लोगों का किया कोविड का टीकाकरण
जिले में आज कुल 86 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां 2 हजार 622 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। रतलाम जिले में अब तक कुल 1 लाख 26 हजार 842 कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 13 हजार 226 लोग कोविड का दूसरा टीका लगाकर टीकाकृत किए जा चुके हैं। शनिवार को आयोजित सत्रों में सिविल अस्पताल जावरा में 307 लोगों ने टीकाकरण कराया। बाल चिकित्सालय रतलाम में 202 लोगों ने टीके लगवाएं। उप स्वास्थ्य केंद्र सेजावता में 158 लोगों का टीकाकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में 105 लोगों ने टीका लगवाया, जैन काश्यप सभागृह में 94 लोगों ने कोविड-19 का टीकाकरण कराया।
रंगोली परिसर पर 80 का हुआ वैक्सीनेशन
शासकीय टीकाकरण केंद्र रंगोली परिसर गीता मंदिर रोड सेंटर पर निःशुल्क वैक्सीनेशन लगाया गया। यहां पर 80 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।
यह थे मौजूद
इस दौरान भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, मंडल महामंत्री राकेश परमार, मंडल उपाध्यक्ष मुबारिक शैरानी, रवि जौहरी, वार्ड संयोजक विपिन पोरवाल आदि कार्यकर्ता द्वारा आमजन को वैक्सीनेशन के लिए पेरित किया गया व टीका लगवाया एवं केंद्र तक लाकर वैक्सीनेशन लगवाने मे सहयोग किया गया।