कंटेनमेंट क्षेत्र से निकल कर पूर्व महापौर पहुंचे अधिकारियों की मीटिंग में, किया प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम,18 अप्रैल। शनिवार की शाम को शहर के पूर्व महापौर पारस सकलेचा अपने कंटेनमेंट हुए घर से बाहर निकल कर मेडिकल कॉलेज में आयोजित अधिकारियो की मीटिंग में पहुंच गए। मामले का खुलासा होने पूर्व महापौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
माणक चौक थाने पर पदस्थ उप -निरीक्षक सचिन डावर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को रतलाम मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा कोरोना को बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मीटिंग का आयोजन किया था। इस दौरान शहर के पूर्व महापौर सकलेचा शांति नगर स्थित अपने कंटेनमेंट हुए घर से निकल मेडिकल कॉलेज में आयोजित मीटिंग में पहुंच गए। इस दौरान मौके पर शहर के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पूर्व महापौर का घर कंटेनमेंट में होने की दी जानकारी।
इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूर्व महापौर का घर कंटेनमेंट होने की जानकारी अधिकारियो को दी। जिसके बाद नायब तहसीलदार नवीन गर्ग ने माणक चौक थाने में सकलेचा के खिलाफ धारा 188 भादिव एवं 51बी आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।
नेगेटिव रिपोर्ट आने के पहले ही निकल गए बाहर
जानकारी के अनुसार पूर्व महापौर की पत्नी और बेटा कुछ दिन पूर्व कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा उन्हें होम आइसोलेट कर पूरे घर को कंटेनमेंट कर दिया था। लेकिन परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के पहले ही श्री सकलेचा कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर निकल गए।