कोरोना का दौर, कहां मिलेगा उपचार का ठौर, इस खबर पर करें गौर, करें मदद, बचाएं ज़िंदगी और
हरमुद्दा
बुधवार, 21 अप्रैल। बेलगाम हुए कोरोना वायरस के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बेड नहीं मिल रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी है। आखिर ऐसे दौर में उपचार कहां करवाएं? कहां जगह खाली है? यह सब जानकारी यहां दी गई लिंक पर तत्काल उपलब्ध हो जाएगी। बस आपको तकनीक का उपयोग करना है। सभी जानकार इस तकनीक का उपयोग कर मानवता के नाते आमजन की मदद करें, ताकि वह उपचार के लिए भटके नहीं और जिंदगी गवाएं नहीं।
इंसानियत के खातिर लोगों की मदद जरूर करें। यही हरमुद्दा का सबसे निवेदन है। मुश्किल की इस घड़ी में उन्हें निर्णय लेने में मदद करें। सभी जानते हैं कि विपदा के समय परिजन सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता खो देते हैं अतः उनका मार्गदर्शन कर सही उपचार करवाने में मदद करें।
हम सब एक साथ है इस मुस्किल घड़ी में। हम सब मिलकर ही इस लड़ाई को लड़ सकते है। हार ना माने हम सब साथ है। यहां पर दो लिंक दी जा रही है।
🔲 पहली लिंक आपको बताएगी की मध्य प्रदेश में कहा किस हॉस्पिटल मैं बेड उपलब्ध है
🔲 दूसरी लिंक बताएगी की भारत मे कहा पर किस हॉस्पिटल मे कितने बेड, रेमडेसिविर, प्लाज्मा, एंबुलेंस इत्यादि उपलब्ध है
🙏 आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। किसी जरूरतमंद की मदद करे । क्या पता आपके द्वारा शेयर करने से किसी की जान बच जाए।
Link 1:-
http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy-details/
Link-2:-
http://CovidFacts.in
NGO :- Nita Helping Hands
Contact :- 8882372343 , 6263178972
Follow for more details Instagram @nita_helping_hands
https://instagram.com/nita_helping_hands?igshid=4klf25b5lxnx