ऑक्सीजन लेकर स्वस्थ हुए हैं , अब पौधे लगाकर ऑक्सीजन लौटाइए
मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर लौटे मरीजों को पौधे भेंट कर दिया संदेश
हरमुद्दा
रतलाम, 21 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से पीड़ित 17 मरीजों को बुधवार को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया । डिस्चार्ज करते समय उन्हें एक पौधा भेंट किया गया, इस संकल्प के साथ कि वे आज ऑक्सीजन लेकर स्वस्थ हुए हैं तो उन्हें इस वातावरण को वह ऑक्सीजन पुनः लौटाना है। इसके लिए एक पेड़ लगाकर इस वातावरण में ऑक्सीजन बढ़ाना है।
मेडिकल कॉलेज में शहर विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की और उनसे अपेक्षा की कि वे यह पौधा लगाकर वातावरण में ऑक्सीजन बढ़ाने में अपना सहयोग देंगे साथ ही इस प्रतीकात्मक पहल के साथ यह संदेश भी देंगे कि ऑक्सीजन हमारे लिए बहुत उपयोगी है और हम अपने प्रयासों से इसे बढ़ा सकते हैं। डिस्चार्ज मरीजों से यह अपेक्षा भी की गई कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे तथा स्वयं एवं अपने परिजनों एवं परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे साथ ही कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को मोटिवेशनल गाइडेंस भी देंगे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता एवं अन्यधिकारी मौजूद थे।