राजस्थान सीमा पर चौकसी : स्कूल बैग में अवैध शराब मिली पुलिस को
एक पर प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
पिपलौदा, 24 अप्रैल। पुलिस ने स्कूल बैग में अवैध शराब परिवहन करते हुए रतलाम के एक व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज किया है। इसके पास से 7 बाॅटल अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसका मूल्य 4560 रूपए बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने हरमुद्दा को बताया कि उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर घेरा बंदी की गई तथा आरोपी रतलाम निवासी राजकुमार पिता मांगीलाल गुर्जर से 4 बाॅटल मेक्डावल तथा 3 बाॅटल आल सीजन विस्की जब्त की। यह शराब स्कूल बैग में भर कर ले जाई जा रही थी। मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
राजस्थान सीमा पर सतत निगरानी
लाॅकडाउन में राजस्थान की सीमा पर सतत निगरानी की जा रही है, इसके बाद भी अन्य चोर रास्तों से लोगों का आना जाना जारी है। पुलिस ने भी आरोपियों से दो कदम आगे जाते हुए मुखबिर लगा रखे हैं, जिससे कोई भी पुलिस की निगाह से बच नहीं सके। गत दिनों पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने भी दौरा कर राजस्थान सीमा की पुलिस चौकी का अवलोकन करते हुए सख्ती के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी मंडलोई का कहना है कि लगातार निगरानी की जा रही है तथा राजस्थान की सीमा से किसी भी प्रकार के अवैध शराब या अन्य मादक पदार्थों की आवाजाही पर कार्यवाही की जा रही है।