कोरोना वायरस : सभी स्तर पर सार्थक प्रयास, जागरूकता से हो रहा वैक्सीनेशन
हरमुद्दा
पिपलौदा, 24 अप्रैल। कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है, लेकिन पुलिस, प्रशासन तथा आम नागरिकों की जागरूकता से तहसील स्तर पर कोविड 19 की स्थिति नियंत्रण में है। लगतार स्वास्थ्य अधिकारियों की सतर्कता व कोविड 19 से लड़ने में सभी स्तरों पर किए जा रहे प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। क्षेत्र लगातार वैक्सीनेशन का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जा रहा है तथा लोगों को लाॅकडाउन में बाहर निकलने से रोक कर कोविड की चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसमें तहसीलदार किरण बरवड़े के निर्देशन में नायब तहसीलदार चंदन तिवारी लगातार नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन का पालन कराने का प्रयास कर रही है। मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल भी नगर में विभिन्न प्रकार की दवाओं के छिड़काव तथा सैनिटाईजेशन व सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी कर रही है। इसके साथ ही प्रतिदिन कचरा गाड़ी के साथ ही नगर में वैक्सीनेशन केन्द्र तथा लाॅकडाउन के पालन की स्थिति का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। पुलिस थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अस्थाई चैकियां स्थापित कर अनावश्यक भ्रमण करने वालों पर सख्ती दिखाई है। ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. योगेन्द्रसिंह गामड़ के अनुसार नगर में 6 तथा तहसील में 15 कोविड पेशेन्ट स्वस्थ हो चुके हैं। तहसील में कुल 50 तथा नगर में 15 एक्टिव केस सामने आए हैं। प्रतिदिन लगभग 50 अधिक से टेस्ट किए जा रहे हैं तथा अब तक 10 हजार के करीब लोगों को वैक्सिन भी लगाई जा चुकी है। क्षेत्र की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान ने बताया कि क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को कोविड के लक्षणों की जानकारी देने की डोंडी पिटवा कर सामान्य लक्षण होने पर भी टेस्ट करवाने तथा निर्धारित दिवसों में जहां भी वैक्सीनेशन होना है वहां के लोगों को सूचित किया जा रहा है।
विधायक सांसद कर रहे भ्रमण
कोविड की स्थिति को लेकर विधायक डाॅ. राजेन्द्र पांडेय तथा सांसद सुधीर गुप्ता भी लगातार भ्रमण कर लोगां को जागरूक कर रहे हैं तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।