सेहत सरोकार : आधी रात को मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी को तत्काल खत्म किया नगर निगम की टीम ने

हरमुद्दा
रतलाम 24 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात को ऑक्सीजन की कमी की सूचना मिलने पर नगर निगम के अमले ने तत्काल मालवा ऑक्सीजन में 3 व महावीर ऑक्सीजन 2 लोडिंग वाहन व लेबरों को लगाकर ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सभी ने संकल्प लिया कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप व कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने 70 लेबर एवं पांच वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए एवं ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उपायुक्त विकास सोलंकी, सहायक यंत्री श्याम सोनी सहित अन्य कर्मचारियों एवं वाहन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई।

व्यवस्था को बिगड़ने से रोका

व्यवस्था में जुटा अमल

नगर निगम के आयुक्त श्री झारिया की टीम ने अपने सामने ऑक्सीजन को खाली करवाया एवं व्यवस्था को बिगड़ने से रोका। इस कार्य में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं नर्सो ने अपना सहयोग दिया। मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक नगर निगम द्वारा यह व्यवस्था संपादित की जाएगी।

यह भी लगे रहे व्यवस्था में

इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री ब्रजेश कुशवाह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े आदि लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *