अनुकरणीय : तेजस्वी दल का जागरूकता अभियान, हाथ जोड़ पीले चावल देकर ग्रामीणों से कर रहे वैक्सीन लगाने का आह्वान
🔲 1 मई से युवा वर्ग भी लगवाएं वैक्सीन
हरमुद्दा
रतलाम, 26 अप्रैल। सृष्टि समाज सेवा समिति एवं गठित तेजस्वी दल निरंतर कोरोना वॉलिंटियर के रूप में अपना योगदान दे रहे है। सोमवार से एक नई मुहिम की शुरुआत की गई। गांव गांव जाकर महिलाएं-पुरुषों एवं उनके परिवार को पीले चावल देकर 45 साल से अधिक उम्र के महिला पुरुषों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान कर रहे हैं, वही 18 से ज्यादा उम्र के युवा, बालिका, महिला एवं पुरुषों को 1 मई से शुरू होने वाले राष्ट्र के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन अभियान में अपने पूरे परिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों में फैला हुआ है डर और अविश्वास
समिति अध्यक्ष सतीश टॉक में हर मुद्दा को बताया कि आज एक बात देखने और समझने पर पता चलती है कि अभी भी गांव में बहुत से लोगो में कोरोना, महामारी एवं कोरोना वेक्सीन को लेकर भ्रम, डर और अविश्वास बहुत ज्यादा मात्रा में फैला हुआ है। जिससे वह स्वयं की जिम्मेदारी समझकर अपने परिवार की सुरक्षा कर सके।
अग्रणी भूमिका निभा रहे समाज सेवा में
संस्था के ग्रामीण क्षेत्र उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय, सचिव पल्लवी टाक ने बताया की तेजस्वी दल के युवा कार्यकर्ता समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। सोमवार से रतलाम जिले के विकासखंड ग्राम जुलवानिया, मुंशी पाड़ा, बिबड़ॏद सहित अन्य गांव में भ्रमण कर कोरोना महामारी को देश मुक्त करने के लिए ग्रामीणों से संवाद और उत्सव की तरह पीले चावल हाथ जोड़ निमंत्रण देकर कहा अपने पास के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
यह सभी थे साथ
इस दौरान ग्राम जुलवानिया सचिव(मंत्री) गोविंद डोडियार, ग्राम बिबड़ॏद की पूर्व पंच सामाजिक कार्यकर्ता सोनू गुर्जर सृष्टि समाज सेवा समिति एवं तेजस्वी दल कोरोना वालियंटर महेंद्र बारूपाल, शुभम सिखवाल, प्रिया पाटिल, सिम्मी राठौर, काजल टाक, पूजा व्यास, दिव्या श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना,हर्षित सोनी, सतीश टाक उपस्थित थे।