सिद्ध क्षेत्र श्री बरवड़ हनुमान मंदिर में चल रहे महाव्याधि निवृत्ति हवन की पूर्णाहुति हनुमान जयंती पर
🔲 हनुमान जी का हुआ सोमवार को तेलांगभिषेक
🔲 यज्ञ कुंड की अग्नि 11 साल से है प्रज्वलित
हरमुद्दा
रतलाम, 26 अप्रैल। शहर के प्राचीन सिद्ध क्षेत्र श्री बरवड़ हनुमान मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय महाव्याधि निवृत्ति हवन की पूर्णाहुति 27 अप्रैल को हनुमान जयंती पर सुबह 11.30 बजे होगी। सोमवार को दोपहर में हनुमान जी का तेलांगभिषेक किया गया।
यज्ञ आचार्य दुर्गाशंकर ओझा के नेतृत्व में भूदेव पंडित गोपाल चंद्र चतुर्वेदी, पंडित मनीष ओझा, पंडित राजेश ओझा, पंडित तुषार शर्मा द्वारा मंत्रोचार कर श्री वाल्मीकि सुंदरकांड महाकाव्य हवन किया जा रहा है। हवन के मुख्य यजमान रवि नेहा पुरोहित दम्पति है, जो की आहुतियां दे रहे हैं। सोमवार को दोपहर में हनुमान जी का तेलांगभिषेक किया गया। मुख्य यजमान मनोहरलाल पंड्या और रवि नेहा पुरोहित थे। उल्लेखनीय है कि धर्म क्षेत्र परिसर स्थित यज्ञशाला के हवन कुंड में 11 वर्ष से अग्नि प्रज्वलित है।
गौशाला की गायों को हुई दिक्कत
पंडित ओझा ने बताया कि गत वर्ष कोरोना के कारण ही हवन नहीं किया गया था। इस कारण मंदिर क्षेत्र की गौशाला में गायों को काफी दिक्कत हुई। विकास कार्य नहीं हो पाया।