सरकारी निर्णय : नहीं होगा 29 एवं 30 अप्रैल को कोविड का टीकाकरण
24 टीकाकरण केंद्रों पर 1455 लोगों का टीकाकारण
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अप्रैल। जिले में 29 एवं 30 अप्रैल को किसी भी शासकीय स्वास्थ्य संस्था में कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उक्त निर्णय 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण संबंधी कार्य योजना टीम सदस्यों का प्रशिक्षण टीकाकरण की प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल पूर्ण करने के मद्देनजर लिया गया है।
यह जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार को 24 केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया जिसमें कुल 1455 लोगों को टीके लगाए गए। रतलाम जिले के शहरी क्षेत्र रतलाम में 787 रतलाम ग्रामीण में 77 जावरा विकासखंड में 337 आलोट विकासखंड में 165 सैलाना में 40 पिपलौदा में 38 और बाजना में 11 लोगों का टीकाकरण किया गया। रतलाम के बाल चिकित्सालय में 618 सिविल हॉस्पिटल जावरा में 237 आरोग्यम हॉस्पिटल पर 127 लोगों का टीकाकरण किया गया ।