मामला अनुकंपा नियुक्ति का : तथ्यों को छिपाए जाने पर सेवा से बर्खास्त किया निगमायुक्त ने
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अप्रैल। अनुकम्पा नियुक्ति के लिए न्यायालयीन प्रकरणों का उल्लेख अनुप्रमाणन फार्म में नहीं किए जाने व तथ्यों को छिपाए जाने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने सफाई संरक्षक नितलेश-गोपाल बिड़वान को सेवा से बर्खास्त किया।
उल्लेखनीय है कि नितलेश-गोपाल बिड़वान निवासी 247, गांधी नगर द्वारा इनकी माता श्रीमती आनन्दीबाई पति गोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्रकरण विचाराधीन है। अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के लिए पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन के लिए पत्र प्रेषित किए जाने पर नितलेश बिड़वान पर 6 विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। नितलेश बिड़वान वर्तमान में 30 दिवस बदली सफाई संरक्षक के पद पर कार्यरत है। नितलेश-गोपाल बिड़वान द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु न्यायालयीन प्रकरणों का उल्लेख अनुप्रमाणन फार्म में नहीं किए जाने व तथ्यों को छिपाए जाने पर दैनिक वेतन भोगी (सेवा की शर्ते) नियम के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया।