आईपीएल सट्टेबाजों पर कार्रवाई : मैच का ऑनलाइन सट्टा कर रहे पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल, टीवी बरामद
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अप्रैल। आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा करते हुए पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपी के पास से करीब 36 हजार रुपए नगदी सहित मोबाईल और टीवी भी जब्त किए।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी नीरज सारवान ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी की काटजू नगर में दीपक पिता महेश कुमार परयानी अपने पिता महेश पिता तुलजाराम परयानी के साथ अपने घर के पास वाली दुकान के पोर्च में कुर्सी लगा कर बैठे थे। अपने पास कई मोबाईल थे, जिस पर लगातार फोन आ रहे है जो आईपीएल का सट्टा कर रहे है।
सूचना पर दी दबिश
सूचना पर आरोपी पर दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों मोबाइल से ऑनलाइन IPL का सट्टा करते पाया गया। घटना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में धारा 4(क) सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
ऐसे करता था सट्टा, यह हुए जप्त
पुलिस के अनुसार आरोपी बड़ी शातिराना तरीके से ग्राहकों से पैसा नगद व ऑनलाइन जमा करवा कर ऑनलाइन ID ग्राहकों को देता था, जिस पर ग्राहक ऑनलाइन हार जीत का सट्टा लगाते। आरोपी दीपक से सट्टे राशि के 36650 रुपए नगद, आरोपी महेश से सट्टा राशि नगद 30 हजार रुपए नगद, 3 मोबाईल, 1 एलसीडी टीवी, 1 सेट टॉप बॉक्स, 1 रिमोट आरोपी के कब्जे से जब्त हुए।