बेलगाम कोरोना : 280 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमण का शिकार, फिर गई पांच की जान
हरमुद्दा
रतलाम, 30 अप्रैल। बेलगाम होता जा रहा कोरोना वायरस बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 280 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमण का शिकार हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है, वही 5 संक्रमित कोरोना वायरस से अपने आप को नहीं बचा पाए और जिंदगी हार गए। 3 पुरुष 2 महिला का निधन हुआ। 1706 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम शहर के विभिन्न मोहल्लों, कालोनियों के महिला पुरुष और बच्चे जहां संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों से भी। संक्रमित आ रहे हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। अब तक 10552 महिला, पुरुष बच्चे संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 8545 महिला, पुरुष एवं बच्चों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। जान गंवाने वालों की संख्या 190 हो गई है। 1817 संक्रमित का उपचार किया जा रहा है।
इन क्षेत्र के लोग हार गए कोरोना से जिंदगी की जंग
महेश नगर की 50 वर्षीय महिला को उपचार के लिए 23 अप्रैल को भर्ती किया गया था, जिनका निधन 28 अप्रैल को हुआ है।
महू नीमच रोड के 80 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 23 अप्रैल को एडमिट किया गया था, जिनका निधन 28 अप्रैल को हुआ है।
आनंद कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय महिला को उपचार के लिए 23 अप्रैल को भर्ती किया था। उनका निधन 28 अप्रैल को हुआ है।
गांधीनगर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 26 अप्रैल को भर्ती किया था, जिनका निधन 28 अप्रैल को हुआ है।
राजेंद्र नगर निवासी 76 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 26 अप्रैल को भर्ती किया था, जिनका निधन 27 अप्रैल को हुआ।