वैक्सीन का तीसरा चरण : 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का टीकाकरण 5 मई से

🔲 31 दिसंबर 2003 तक जन्म लेने वालों को लगेगा टीका

हरमुद्दा
रतलाम, 4 मई। 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्‍सीन का टीका 5 मई से प्रारंभ किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए ऑनलाईन प्री बुकिंग कराकर एसएमएस दिखाने पर ही टीका लगेगा।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्‍सीन का टीका 5 मई बुधवार से लगाना प्रारंभ किया जाएगा। टीके केवल उन्‍हीं को लगाए जाऐंगे जिन्‍होने ऑनलाईन प्री बुकिंग कराकर स्‍पाट बुकिंग करा ली है। पात्र को अपने मोबाईल पर ऑनलाईन प्री बुकिंग संबंधी एसएमएस अपने मोबाईल पर दिखाना होगा। इसके आधार पर टीका लगाया जाएगा। रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों के टीकाकरण के लिए 5 मई और 6 मई के लिए आईएमए हॉल गौशाला रोड रतलाम निर्धारित किया गया है। प्रत्‍येक दिन अधिकतम 100 की सीमा निर्धारित की गई है। आयु के संबंध में जन्‍म दिनांक 31 दिसंबर 2003 के पहले होने की दशा में ही टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *