कोरोना कर्फ्यू : विवाह, उठावना, फल, सब्जी विक्रय सब कुछ प्रतिबंधित, सभी प्रकार की छूट खत्म
हरमुद्दा
रतलाम, 4 मई। वैवाहिक आयोजन, उठावना, फल सब्जी विक्रय इन सब पर जिला प्रशासन ने अब प्रतिबंध लगा दिया है। पहले जो 10 5 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई थी वह भी खत्म कर दी गई है। कोराना कर्फ्यू के मद्देनजर सब कुछ प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि अब तक जो छूट दी गई थी उन सब पर अब तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। फल सब्जी का विक्रय घर-घर नहीं किया जा सकेगा। वही वैवाहिक समारोह का आयोजन स्थगित रहेंगे। उठावना में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही मेडिकल उपकरण में संलग्न औद्योगिक संस्थानों के अलावा अन्य सभी औद्योगिक संस्थान बंद रहेंगे। मेडिकल उपकरण बनाने में लगे औद्योगिक संस्थान के कर्मचारियों को भी कम कम संख्या में छोड़ना होगा। एक साथ वहां से नहीं निकल सकेंगे। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।