कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण : डीन ने डिजिटल एक्सरे मशीन व अन्य संसाधनों को भी परखा, उपचार पर हुई विस्तृत चर्चा
मेडिकल कॉलेज के डीन ने सिविल हॉस्पिटल का दौरा किया
हरमुद्दा
जावरा, 9 मई। बीती रात्रि शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने सिविल हॉस्पिटल जावरा का दौरा कर कोविड़ के उपचार कार्य की समीक्षा की।
इस दौरान विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. दीपक पालड़िया आदि उपस्थित रहे। विधायक डॉ. पांडेय के आग्रह पर जावरा आये डीन डॉ. गुप्ता ने सिविल हॉस्पिटल में कोविड के सभी वार्डो ,ट्राइस व अन्य वार्डो का अवलोकन किया। बाद में डिजिटल एक्सरे मशीन व अन्य संसाधनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट स्थल को भी देखा।
डॉ. गुप्ता ने विधायक डॉ. पांडेय, एस डी एम श्री धोटे व चिकित्सको के साथ बैठक की। जिसमे कोरोना मरीजो को कंसेट्रेटर के उपयोग व दवाईयों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विधायक डॉ. पांडेय ने जावरा से रेफर मरीजो को मेडिकल कालेज में भर्ती करने, तुरन्त उपचार प्रारम्भ करने व एम्बुलेंस व्यवस्था को लेकर डीन डॉ. गुप्ता से चर्चा कर कहा कि जावरा विधानसभा के अलावा आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज यहां आ रहे है, जिनका समय पर उपचार शुरू हो सके। इसलिए मेडिकल कालेज में रेफर किया जाना आवश्यक होता है। इस दौरान मेडिकल कालेज के वरिष्ठ डॉ. विनय शर्मा व डॉ. ध्रुवेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे।