बेलगाम कोरोना : रविवार को मिली थोड़ी राहत, 360 हुए संक्रमित, 5 बने कोरोना का ग्रास
हरमुद्दा
रतलाम, 10 मई। बेलगाम होकर अपनी गिरफ्त में लेने वाले कोरोना वायरस में चारों ओर अपना मकड़जाल फैला लिया है। शहरी क्षेत्र के हुए तो ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित की संख्या बढ़ने लगी। इसी बीच रविवार थोड़ा राहत भरा रहा। आंकड़े में कमी हुई और 360 संक्रमित निकले। सर्वाधिक 3354 का उपचार किया जा रहा है। 5 लोग कोरोना का ग्रास बने हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा फैल रहा है। शहरी तो सतर्क हो गई लेकिन ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। नतीजतन संक्रमण बढ़ रहा है। जिले में अब तक 14042 महिला, पुरुष बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से। 10454 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। कोरोनावायरस में अब तक 234 महिला पुरुषों की जीवन लीला समाप्त कर दी है। 1286 सैंपल की रिपोर्ट आना है।
रतलाम में 85 और बिलपांक में 58 संक्रमित
साथी पत्रकार मुकेश जोशी ने बताया रविवार को मिली रिर्पोट के अनुसार रतलाम सिटी में 85 कोरोना पॉजिटिव, रतलाम जिले के बिलपांक में 58, पिपलोदा में 57, जावरा में 14, ताल में 12 कोरोना पॉजिटिव एवं जिले के सैलाना सरवन, बाजना, नामली, आम्बा, सेजावता, उसरगढ़, गुणावद, बोदिना, नायन, बाजनखेड़ा, घटला, शिवपुर, करवाखेड़ी, बिरमावल, सुजलाना, सिमलावदा, बांगरोद, भड़ोदाग्राम, पंचेड़, धोसंवास, डोसीगांव, नागरदा, जड़वासाकला, सेमलीया, कांडरवासा, अमलेटा, पल्दुना, अमरगढ़ आदि ग्रामीण क्षैत्रों के कुल 134 कोरोना पॉजिटिव मिलाकर रतलाम जिले में कुल 360 महिला व पुरुषों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।