सृष्टि की पहल सेवादार की सेवा : कोरोना योद्धाओं के साथ मिलकर सेवाएं दे रही सुपर 100 युवतियों को वितरित किए एनर्जीक पेय

हरमुद्दा
रतलाम, 13 मई। कोरोना योद्धाओं के साथ कर्फ़्यू में सेवाएं दे रही सुपर 100 युवतियों का हौंसला बढ़ाकर एनर्जीक पेय सृष्टि समाज सेवा समिति तत्वावधान में पिलाया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विनीता लोढ़ा व पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी के आतिथ्य में बाजना बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर सेवाएं दे रही युवतियों को ग्लूकोज़ पैकेट एवं ऐनर्जी शीतल पेय देकर उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए कहा कि हमें भी नागरिकों की सुरक्षा के साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। ड्यूटी के दौरान एनर्जीक ड्रिंक से हमें ऊर्जा और गर्मी से बचाव कर शरीर को ताज़गी प्रदान करता है। ड्यूटी के दौरान इसका उपयोग जरूर करें।

चिलचिलाती धूप में स्वयं भी योद्धा की भूमिका निभा में

संस्था अध्यक्ष सतीश टाक ने हरमुद्दा को बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही सुपर 100 युवतियां शहर के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के कोरोना योद्धाओं के साथ मिलकर चिलचिलाती धूप में स्वयं भी योद्धा की भूमिका निभा रही है।

समाजसेवी के सहयोग से हुआ वितरण

तेजस्वी दल सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन के साथ सेवाएं दे रही युवतियों के कार्य स्थल पर जाकर उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए एनर्जी ठंडा पेय पिलाकर ग्लूकोज़ के पैकेट वरिष्ठ समाजसेवी अनिल झालानी के सहयोग से वितरित किए।

यह थी मौजूद

इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति सचिव पल्लवी टाक, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, अर्पित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष शुभम सिखवाल, कोर कमेटी सदस्य योगेश पाटिल, अरुण राव कामले, तेजस्वी दल उपाध्यक्ष काजल टाक काजल टाक, संयुक्त सचिव प्रिया पाटिल, सदस्य पूजा व्यास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *