धर्म-कर्म : कोरोना मुक्ति के लिए दी आहुतियां
श्री परशुराम जयंती पर श्री महर्षि श्रृंग मंदिर पर श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। विश्व कल्याण एवं सकल समाज भारतवर्ष के स्वास्थ्य की कामना को लेकर शुक्रवार को श्रृंग नगर स्थित श्री महर्षि श्रृंग मंदिर पर महायज्ञ हुआ। जिसमें कोरोना मुक्ति के लिए आहुतियां दी गई।
श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष में श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज रतलाम के तत्वावधान में आयोजित इस महायज्ञ में आचार्य पंडित मयूर व्यास ने सर्वप्रथम सकल देवताओं का आह्वान कर यज्ञ प्रारंभ किया।
यह थे मौजूद
महायज्ञ में पैदल नर्मदा परिक्रमा करने वाले मथुरालाल पुरोहित, सत्यनारायण जोशी, गोपाल तिवारी, राधेश्याम पुरोहित, गणेश तिवारी, गोपाल शंभूगढ़ वाला सपत्नीक बैठे थे। इस अवसर पर श्री महर्षि श्रृंग विद्यापीठ सहसचिव सतीश त्रिपाठी, श्री महर्षि श्रृंग युवा संस्थान सचिव संजय पांड्या, संपत जयनगर वाला, मोहन पांड्या, बालू तिवारी, शिव तिवारी, कैलाश कोणासवाला, बालूराम पांड्या, सुखराम पुरोहित, सांवरिया पुरोहित उपस्थित थे।