सेहत सरोकार : 18 वर्ष से 44 वर्ष  आयु समूह के लोंगों को शनिवार को छ: स्‍थानों पर लगाए जाएंगे कोविड के टीके

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। शनिवार को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए जिले के छ: स्‍थानों पर केवल 18 वर्ष से 44 आयु समूह के लोंगों को ही कोवैक्‍सीन के टीके लगाए जाएंगे।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि आयोजित सत्रों में ऑनलाईन प्री बुकिंग कराकर स्‍पॉट बुकिंग का एसएमएस प्राप्‍त करने वाले हितग्राहियों को सूरज हॉल वेद व्‍यास कॉलोनी , गुरूनानकसिंधु भवन संत कनवरराम नगर विरियाखेडी रोड, कम्‍युनिटी हॉल जवाहर नगर, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे,  मोहन टॉकीज घासबाजार, आईएमए हॉल गौशाला रोड राजेन्‍द्र नगर के केन्‍द्रों पर कोवैक्‍सीन के टीके लगाए जाऐंगे। इसके अतिरिक्‍त पुराना कलेक्‍ट्रेट परिसर पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को को वैक्‍सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि शनिवार को कहीं भी 45 वर्ष से अधिक आयु समूह अंतर्गत टीकाकरण नहीं किया जाएगा । शासन से प्राप्‍त नवीन निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु समूह अंतर्गत कोविशील्‍ड का दूसरा टीका लगवाने के लिए 12 से 16 हफते का न्‍यूनतम अंतर होना निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *