मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में पहुंचे कलेक्टर, मरीजों से पूछे हाल-चाल, जानी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
ढाई घंटे तक वार्डो का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्डों में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम करीब ढाई घंटे तक रहे और मरीजों से हाल-चाल जाने। व्यवस्थाएं समझी और संबंधित को निर्देश भी दिए। ।
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड-वार्ड में पहुंचे कलेक्टर ने वहां भर्ती मरीजों से चर्चा की। उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता भी थे।
इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती मरीजों को बेहतर रूप से अटेंड करने की कही बात
कलेक्टर श्री कुमार मेडिकल कॉलेज के कोविड-वार्ड के सभी फ्लोर पर पहुंचे और भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की लगभग ढाई घंटे के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खास तौर पर इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती मरीजों को बेहतर रूप से अटेंड करने मेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी बेहतर देखभाल व उनके उपचार पर फोकस करने के संबंध में डॉक्टर्स के साथ चर्चा की। आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा कोरोना से पीड़ित बच्चों के उपचार की किस प्रकार व्यवस्था की जा सकती है, उसके उचित प्रबंधन के संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देशित किया। इसके अलावा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।