कोरोना कहर : तीन महिला, एक पुरुष सहित चार की गई जान, 270 हुए संक्रमित
हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई। कोरोना वायरस का संक्रमण कम रहा है या फिर जांच कम हो रही है यह तो स्पष्ट नहीं है। फिर भी संक्रमित होने वाले की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में 270 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं, वही 3 महिला और एक पुरुष की जान कोरोना वायरस ने ले ली है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी संक्रमित होने वाले की संख्या में कमी नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को 270 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमण का शिकार हो गए हैं। शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार पंचेड़ के 46 वर्षीय पुरुष और 42 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वही पिपलौदा के सुखेड़ा निवासी 65 वर्षीय पुरुष की जान भी गई है। रतलाम के राजेन्द्र नगर निवासी 65 वर्षीय महिला की भी कोरोना वायरस से मौत हुई है। कोरोना वायरस अब तक 259 महिला, पुरुष और बच्चों की जिंदगी छीन चुका है। अब तक 15600 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं तथा 11620 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शुक्रवार को 276 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 620 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
गांव गांव में बढ़ रहे हैं संक्रमित
फोटो जर्नलिस्ट मुकेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को आई कोरोना की जांच रिर्पोट में रतलाम सिटी में 70 कोरोना पॉजिटिव, सैलाना में 46, ताल में 40, जावरा में 16, पिपलौदा में 14, बिरमावल में 7, आलोट में 5 एवं जिले के अन्य ग्राम अमलेठा, बिलपांक, बरबोदना, लसुडिय़ाखेड़ी, कारवाखुर्द, इसरथूनी, मोरदा, खजुरिया देवड़ा, दुधिया, कारवा, धामोटर, बांगरोद, कोलारखुर्द, नामली, ग्रामबड़ोदा, सेजावता, सरवन, रावडिय़ा, कोटड़ी, कालुखेड़ी, नगरा, रत्तागढ़खेड़ा, निगरून, खारवा, रूपाखेड़ी, तालोड़, भदवासा, रावटी, बोदिना आदि ग्रामीण क्षैत्रों से कुल 72 महिला व पुरुषों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट में सैलाना का 3 बर्ष का बालक, 9 वर्ष का बालक, ग्रामबड़ोदा में 6 वर्ष की बालिका, ताल का 9 वर्ष का बालक और रतलाम में 11 वर्ष की बालिक भी शामिल है। जिले में कुल मिलाकर 270 महिला व पुरुषों की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आई है।