कोरोना कहर : कोरोना वायरस के 2 महिला व दो पुरुष बने ग्रास, 244 को हुआ संक्रमण का त्रास
हरमुद्दा
रतलाम, 16 मई। मई माह के पहले सप्ताह में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था अब दूसरे सप्ताह में कम होने लगा है। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार दो महिला एवं दो पुरुष कोरोना वायरस के ग्रास बने हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार 244 संक्रमण का त्रास झेलेंगे।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण का प्रभाव धीरे धीरे कम हो रहा है। मई का दूसरा सप्ताह कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने वाला साबित हो रहा है। रतलाम के पत्रकार कॉलोनी की 57 वर्षीय महिला, वरदान नगर के 62 वर्षीय पुरुष तथा हिम्मत विहार की 40 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत हुई है। वही समीपस्थ ग्राम मांगरोल के 37 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। अब तक 263 महिला पुरुष और बच्चों ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है।
कोरोनावायरस से जंग लड़ते हुए 369 हुए स्वस्थ, लौटे घर
कोरोनावायरस से जंग लड़ते हुए शनिवार को 369 स्वस्थ हुए महिला, पुरुष और बच्चों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 15844 महिला, पुरुष व बच्चे संक्रमण का शिकार हुए हैं। जिनमें से 11989 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 408 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
रतलाम में 59 नए संक्रमित
फोटो जर्नलिस्ट मुकेश जोशी ने बताया कि कोरोना की जांच रिर्पोट में रतलाम सिटी में 59 कोरोना पॉजिटिव, पिपलौदा में 35, जावरा में 30, ताल में 21, बिलपांक में 8, जड़वासाकला में 5, शिवगढ़ में 5 एवं जिले के अन्य ग्राम चौरासी बड़ायला, हसन पालिया, डेलनपुर, बाजना, सैलाना, अमलेठा, चौरासी बड़ायला, सज्जनपुर, नगरा, उखेडिय़ा, आम्बा, नामली, सेजावता, पलसोड़ा, खारवाखुर्द, शिखेड़ी, बेटीखेड़ी, अखालिया सोलंकी, बरखेड़ाकला, पाटन, धोलका, शिवपुर, कोटड़ी, धनोतिया, ढीकवा, धामोटर, नौगावांकला, सिमलावदा, बिरमावल, रत्तागढ़खेड़ा, सरवन, रिछाखोर, पुनियाखेड़ी, ताराखेड़ी, रूपाखेड़ी, रजायरा मेवाता, भोजखेड़ी, सुजलाना आदि ग्रामीण क्षैत्रों से कुल 81 महिला व पुरुषों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रतलाम के 5 बच्चे भी संक्रमित
कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट में ताहिरपुरा रतलाम में 3 वर्ष का बालक, 6 वर्ष का बालक, 6 वर्ष की बालिका, 11 वर्ष का बालक, 12 वर्ष का बालक, आख्याकला में 12 वर्ष का बालक और सिमलावदा का 15 वर्ष का बालक भी शामिल है। जिले में कुल मिलाकर 244 महिला व पुरुषों की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आई है।