सेहत सरोकार : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्र ही आॅक्सीजन युक्त 10 बेड का शुरू होगा कोविड सेन्टर

 स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए विधायक डॉक्टर पांडेय ने

हरमुद्दा
पिपलौदा, 17 मई। कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्र ही आॅक्सीजन युक्त 10 बेड का कोविड सेन्टर प्रारंभ होगा। इसको लेकर विधायक डाॅ. राजेन्द्र पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक में विशेष निर्देश दिए। उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से नगर तथा क्षेत्र के दानदाताओं को चिन्हित कर उनसे जनसहयोग के माध्यम से रोगी कल्याण समिति को सक्षम बनाने का आग्रह किया है।

जिला प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव के साथ जिला आपात समिति की बैठक में तहसील मुख्यालय पर कोविड सेन्टर तथा आॅक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ नाराजगी व्यक्त कर चुके विधायक डाॅ. राजेन्द्र पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। लगभग 1 घंटे तक विभिन्न आॅक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था तथा कोविड सेन्टर के संचालन की स्थिति को देख कर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोविड नियंत्रण के प्रयासों पर संतोष व्यक्त विधायक ने

विधायक डाॅ. पांडेय ने जनपद क्षेत्र में कोविड नियंत्रण के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए  जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को जनपद क्षेत्र के ग्रामीणों में स्वच्छता जागरूकता, सर्वेक्षण की स्थिति की समीक्षा तथा आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। नगर में सेनेटाईजेशन, सफाई तथा कोविड केयर की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

आवश्यक नर्सिंग स्टाफ तथा सफाईकर्मियों की कमी

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. योगेन्द्रसिंह गामड़ ने बताया कि आॅक्सीजनयुक्त 10 बेड की व्यवस्था का काम शुरू हो चुका है तथा आगामी 3 दिन में यह काम करना शुरू कर देगा। इसके लिए आवश्यक नर्सिंग स्टाफ तथा सफाईकर्मियों की कमी है। इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। आॅक्सीजन पाइपलाइन का काम पूर्ण होने के बाद 20 बेड की व्यवस्था भी हो सकेगी।
विधायक डाॅ.राजेन्द्र पांडेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की रोगी कल्याण समिति को जनसहयोग के माध्यम से सक्षम बनाया जाए। आवश्यक उपकरणों की तत्काल उपलब्धता तथा दवाओं की व्यवस्थाओं के लिए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कार्य किया जाए। इसके लिए नगर तथा जनपद क्षेत्र के दानदाताओं चिन्हित कर उनसे इस आपात स्थिति में सहयोग लिया जाए। जनपद पंचायत तथा नगर परिषद सहित विभागीयतौर पर भी मदद का प्रयास किया जाएगा।

पिता के निधन के बाद भी डॉक्टर गामड़ लगे हुए सेवा में

बैठक में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गौड़ सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बीएमओ डाॅ. यागेन्द्रसिंह गामड़ के पिता का स्वर्गवास होने के बाद भी लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। क्षेत्र में कोविड टेस्ट, वैक्सिनेशन तथा अन्य व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 15-16 घंटे सेवाएं देकर कोविड को हराने में सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *