कोरोना कहर : 4 की उखड़ी सांस, संक्रमित का आंकड़ा 16 हजार पार, 190 नए हुए संक्रमण का शिकार
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मई। कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार कम होने के चलते रविवार को 190 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं। वही चार लोगों की सांसें कोरोना वायरस ने छीनी है। संक्रमित का उपचार किया जा रहा है। जिले में संक्रमित महिला, पुरुष और बच्चों की संख्या 16000 के पार हो गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमण का प्रभाव कम नहीं हो रहा है जबकि शहरी क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में आ रही है। अर्जुन नगर के 62 पुरुष, स्नेह नगर के 48 वर्षीय पुरुष, रानीगांव के 80 वर्षीय पुरुष और जावरा के समीप कंडली के 50 वर्षीय पुरुष की सांसे कोरोना वायरस से उखड़ गई है।
421 सैंपल की रिपोर्ट है ना शेष
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर गौरव बोरीवाल ने बताया कि 3434 संक्रमित का उपचार किया जा रहा है 344 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 421 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है। अब तक 16034 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 12333 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस अब तक 267 की जान गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों के 127 संक्रमित
फोटो जर्नलिस्ट मुकेश जोशी ने बताया कि रविवार की मिली कोरोना जांच रिर्पोट में रतलाम सिटी में 63 कोरोना पॉजिटिव, पिपलौदा में 16, सैलाना में 14, जावरा में 5, आलोट में 3, ताल में 3 एवं जिले के अन्य ग्राम बिलपांक, सरवन, बाजना, शिवगढ़, पलसोड़ा, सिमलावदा, शीशाखेड़ी, खेरनियाखुर्द, नेगरून, करोदा, धोसवास, बरदियाना, उसागर, धामोटर, सेमलिया, भदवासा, सेजावता, बिरमावल, रत्तागढ़खेड़ा, मलवासा, नयारूपाखेड़ा, शिवपुर, बगुनिया, सालाखेड़ी, ईटावामाताजी, लुनेरा, चिकलिया, कालुखेड़ी, कण्डालिया, नलकुई, धामनोद, बरखेड़ी, मोयाखेड़ा, सांगाखेड़ा, कारवाखेड़ी आदि ग्रामीण क्षैत्रों से 86 महिला व पुरुषों की कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आई है। रतलाम सिटी व ग्रामीण क्षैत्र के मिलाकर कुल 190 महिला व पुरुषों व बच्चों की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव है।
9 बच्चे भी संक्रमित
कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट में रतलाम के ग्राम नेगरून का 2 वर्ष का शिशु, रतलाम सिटी में 5 वर्ष का बालक, 6 वर्ष की बालिका, 9 वर्ष की बालिका, 12 वर्ष का बालक, 13 वर्ष का बालक, पिपलौदा में 11 वर्ष का बालक, सैलाना में 2 वर्ष का शिशु और 14 वर्ष की बालिका भी शामिल है।