सामाजिक सरोकार : एक परिवार की पहल बनी कई लोगों की प्रेरणा, अब तुलसी परिवार भी सहयोग देने को तैयार
अपने बूते पर 1000 से अधिक पॉजिटिव ज़रूरतमंद को भोजन पैकेट भिजवाए उपाध्याय परिवार ने
हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रतलाम के उपाध्याय परिवार ने अनूठी पहल करते हुए अब तक अपने बूते पर 1000 से अधिक पॉजिटिव पीड़ितों को भोजन पैकेट वितरित करवा दिए हैं। परिवार की श्रीमती आशा रानी उपाध्याय एवम् श्री दिनेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रस्त ऐसे परिवार जो होम आइसोलेट हैं, और जिनके घर के सदस्य भोजन बनाने में असमर्थ है, ऐसे परिवारों को नि:शुल्क भोजन प्रदाय का संकल्प हमने किया और पिछले पंद्रह दिनों में आठ सौ से अधिक भोजन पैकेट वितरित करवाए हैं और सिलसिला निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए सीधे भोजन पैकेट वितरण करने वाले के माध्यम से ही भोजन वितरित करवाया जा रहा है। एक जगह भोजन एकत्र कर उसे पैकिंग करने में कई लोग एकत्र हो जाते हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं हो पाती है, इसलिए हमने ऐसी व्यवस्था की है कि भोजन पैकेट तैयार करवा कर सीधे ज़रूरतमंद तक भिजवाया जाए।
आगे बढ़कर सहयोग की शुरुआत
उन्होंने बताया कि हमारी इस पहल से प्रेरित होकर तुलसी परिवार की सुषमा कटारे और कीर्ति व्यास प्रभु प्रेमी संघ की जया शर्मा, ममता सिसोदिया, आदि गौड़ समाज की अध्यक्षा सुनीता पाठक, पातीराम शर्मा एवम् कई महिलाओं ने आगे बढ के सहयोग की शुरुआत की है और इस कार्य को निरंतर जून माह 2021 तक करने का संकल्प किया है।
जरूरतमंद व्हाट्सएप नंबर पर दे सकता है जानकारी
उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तुलसी परिवार के सभी सदस्य उपाध्याय परिवार के साथ है। मातृ शक्ति के जुड़ने से अब नि:शुल्क भोजन पैकेट वितरण का अब कोविड पॉजिटिव के अतिरिक्त गरीब एवं मजदूरों को भी दोनों वक्त भोजन वितरण करना शामिल किया है उन्होंने ऐसे ज़रूरतमंदों से आग्रह किया है कि वे मोबाईल नंबर 9425927400/ 6264888230/ 9425356107 पर व्हाट्सएप संदेश के माध्यम सूचना दे सकते हैं। जरूरतमंद एक दिन पूर्व व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से सूचित करें ताकि अगले दिन उनके यहां भोजन के पैकेट पहुंचाए जा सकें।