कोरोना में हाॅटस्पाॅट के रूप में सामने आने के बाद भी प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के मामले में उपेक्षा
18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए अभी तक वैक्सीनेशन प्रारंभ नहीं
विधायक से लगाई गुहार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 20 मई। तहसील कोरोना में हाॅटस्पाॅट के रूप में सामने आने के बाद भी प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के मामले में उपेक्षा की जा रही है। यहां 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए अभी तक वैक्सीनेशन प्रारंभ नहीं किया है, जबकि जिले के अन्य स्थानों तथा जिला मुख्यालय पर भी व्यवस्था प्रारंभ कर दी है।इसको लेकर भाजपा नेताओं ने विधायक डाॅ.राजेन्द्र पांडेय से गुहार लगाई है।
पूर्व पार्षद प्रफुल्ल जैन ने हरमुद्दा को बताया कि तहसील क्षेत्र में कम उम्र के युवा व बच्चे भी कोरोना पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन वैक्सीनेशन केन्द्रों की सूची में पिपलौदा को ही टाला जा रहा है। जबकि अन्य तहसील मुख्यालयों पर यह कार्य प्रारंभ हो गया है। श्री जैन ने का कहना है कि तहसील में 91 ग्रामों में 3 लाख के लगभग जनसंख्या है तथा कोविड महामारी का प्रकोप भी क्षेत्र में हो रहा है। फेलते संक्रमण को रोकने के लिए आनलाइन साइट पर पिपलौदा को स्थान दिया जाना चाहिए।