कोरोना कहर : मौत पर नहीं नियंत्रण, आंकड़ों में कम हो रहा है संक्रमण
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है लेकिन कोरोना वायरस की च पेट में आने वालों की संख्या कम हो रही है। शुक्रवार को है जांच रिपोर्ट में 5 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। वहीं 110 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण पर सख्ती के बाद नियंत्रण हो रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में समीपस्थ ग्राम तीतरी के 60 वर्षीय पुरुष, लुनेरा के 56 वर्षीय पुरुष, रतलाम के त्रिपोलिया गेट के 69 वर्षीय पुरुष, जुनी कलाल सेरी के 53 वर्षीय पुरुष और प्रीतम नगर के 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। कोरोनावायरस अब तक 291 महिला, पुरुषों और बच्चों की मौत हो चुकी है।
स्वस्थ होने के उपरांत 398 को किया डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि कोरोनावायरस से अब तक 16914 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 14382 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। शुक्रवार को 395 महिला पुरुष और बच्चों को डिस्चार्ज किया गया है।