सेहत सरोकार : रतलाम 29 और जिले से 53 संक्रमित, 5 बच्चे भी प्रभावित
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना जांच रिपोर्ट में 29 महिला, पुरुष और बच्चे रतलाम नगर से संक्रमित हुए वहीं 53 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। संक्रमित में 5 बच्चे भी शामिल हैं।
फोटोजर्नलिस्ट मुकेश जोशी ने बताया कि रविवार की कोरोना जांच रिर्पोट में रतलाम शहर में 29 कोरोना पॉजिटिव, जावरा में 7, आलोट में 7, ताल में 5, पिपलौदा में 4, रावटी में 4 कोरोना पॉजिटिव एवं जिले के अन्य ग्राम नामली, धोसवास, सेजावता, जड़वासाकला, बिलपांक, मथूरी, रेनमऊ, धराड़, वनपुरा, सरवन, झालवा, बंजली, भदवासा आदि ग्रामीण क्षैत्रों से 26 महिला व पुरुषों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रतलाम सिटी व ग्रामीण क्षैत्र के कुल मिलाकर 82 महिलाएं, पुरुष व बच्चे की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव है।
4 बालक व 1 बालिका संक्रमित
कोरोना जांच रिपोर्ट में बिलपांक का 5 वर्ष का बालक, रतलाम का 11 वर्ष, 13 वर्ष और 15 वर्ष का बालक, सेजावता कीे 15 वर्ष की बालिका भी शामिल है।