सिमटता कोरोना : 9 वर्ष के बालक, 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित 14 हुए संक्रमित
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जून। अनलॉक के तीसरे दिन भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी आई है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 9 वर्षीय बालक और 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित 14 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम शहर और जिले में संक्रमित होने वाले की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। आमजन कोविड-19 पालन सतर्कता और कड़ाई से कर रहे हैं। गुरुवार को एक जांच रिपोर्ट में 6 महिला, 6 पुरुष और एक बालक व एक बालिका संक्रमित हुई। खास बात यह है कि रतलाम शहर के केवल तीन संक्रमित है जबकि पिपलोदा तहसील के चार संक्रमित हुए हैं।
675 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष
स्वास्थ्य विभाग के डॉ गौरव बोरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस अब तक 17351 महिला पुरुष व बच्चे संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 16559 संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। 484 का उपचार किया जा रहा है। 91 को स्वस्थ होने के उपरांत गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया है। 675 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।