सुविधा मोबाइल एप में प्रत्याशियों की समस्याओं का समाधान
हरमुद्दा
रतलाम 08 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मोबाइल एप लांच किए हैं। इनमें सुविधा मोबाइल एप प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के लिए बडे़ काम का है। इस एप के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के लिए आवदेनों और अनुमति ले सकेंगे।
राजनीति दल एवं प्रत्याशियों को चुनाव में सभी प्रकार की अनुमति के लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवदेन करना होगा। वे अपने आवेदन की वास्तविक स्थिति का अवलोकन इस एप के माध्यम से कर सकेंगे।
इन समस्याओं का है समाधान
सुविधा एप के माध्यम से राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी चुनावी सभा, रैली, मंच निर्माण, वाहन, नुक्कड़ सभा अथवा नाटक, अस्थाई कार्यालय एवं हैलीपैड से संबंधित अनुमति प्राप्त करने के लिए ऑनालाइन आवेदन करेंगे। उसके बाद आवेदन पर अनुमति प्रदान करने से संबंधित आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के बाद नोडल पदाधिकारी निर्धारित शर्तों के अनुसार अनुमति प्रदान करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी।