बच्चों को कराया योग और बताया होने वाले फायदों के बारे में
विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जून। प्रधान जिला न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता एवं जिला न्यायाधीश अरूण श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा किशोर न्यायालय बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों के साथ आनलाइन विश्व योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
सुश्री तिवारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को शिक्षकों के द्वारा बच्चों को योग कराया गया और योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया। योग से व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ एवं निरोग रहता है। व्यक्ति की प्रतिदिन की दिनचर्या में योग का बड़ा महत्व है। कार्यक्रम में अधीक्षिका बाल न्यायालय कल्पना सुरोलिया, सुषमा सोनगरा, योग शिक्षक नन्दलाल अवतानी उपस्थित थे।
भाकरखेड़ी में हुआ योग शिविर
विधिक सेवा समिति, जावरा द्वारा अपर जिला न्यायाधीश रूपेश शर्मा जावरा की अध्यक्षता में कोरोना मुक्त व विवाद विहिन ग्राम भाकरखेड़ी में 21 जून को विश्व योग दिवस पर योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त योग शिविर में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश नमीता बोरासी, योग शिक्षक उमेश शर्मा द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। शिविर में बंकटदास बैरागी, पंचायत सचिव बलवंत लोढा तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। दोनों शिविर कोविड-19 गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए।