सेलिब्रिटी पलक मुछाल, गोविंद नामदेव व देशना जैन भी बनी स्टेट आईकॉन

हरमुद्दा
रतलाम/उज्जैन, शाजापुर, 09 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रदेश के लिए तीन और ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को स्टेट आईकॉन के नामांकित किया है। सेलिब्रिटी गोविन्द नामदेव, सिने एवं टी.व्ही. कलाकार, बॉलीवुड गायिका पलक मुछाल एवं देशना जैन, मिस एशिया पेसिफिक (डैफ) है।
अभिनय पर नामदेव को मिले अवार्डScreenshot_2019-04-09-19-11-14-279_com.google.android.googlequicksearchbox
उल्लेखनीय है कि गोविन्द नामदेव ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग कोर्स पूर्ण करने के बाद 1978 से विदेशी प्रसिद्ध प्रोडक्शन कम्पनियों में नाटक एवं ड्रामा में मुख्य भूमिकाओं के साथ टी.व्ही. के प्रसिद्ध धारावाहिकों, प्रसिद्ध फिल्मों में कार्य किया। प्रमुख रूप से बेंडिट क्वीन, प्रेम ग्रंथ, सरफरोश, वाण्टेड, ओह माय गॉड में उनके अभिनय के लिये उन्हें कई अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं। श्री नामदेव सागर जिले के निवासी हैं।
गिनीज बुक में दर्ज पलकScreenshot_2019-04-09-19-12-22-250_com.google.android.googlequicksearchbox
पलक मुछाल बॉलीवुड की गायक कलाकार हैं। इनके द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। इनका नाम सामाजिक कार्यों के लिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा 61वें एवं 62वें फिल्म फेयर अवार्ड के लिये भी नॉमिनेट किया गया। पलक मुछाल इंदौर जिले की निवासी है।
मिस एशिया विजेता है देशनाScreenshot_2019-04-09-19-15-12-353_com.google.android.googlequicksearchbox
देशना जैन वर्ष 2018 में मिस इंडिया पेसिफिक (डैफ) रही हैं वे मिस एशिया (डैफ) की विजेता तथा मिस इंटरनेशनल (डैफ) में थर्ड रनर-अप रही हैं। सुश्री जैन टीकमगढ़ जिले की निवासी हैं।
तीनों करेंगे प्रचार प्रसार चुनाव का
तीनों नवनियुक्त स्टेट आईकॉन मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता एवं ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पैट. का प्रचार-प्रसार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सिने एवं थियेटर कलाकार राजीव वर्मा तथा टी.व्ही. एवं सिनेमा कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया पूर्व से स्टेट आईकॉन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *