तेजस्वी दल का पर्यावरण के प्रति “जहाँ गिरे वही उगे” अभियान

 सभी प्रजातियों के 11 किलो बीजों का किया वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 4 जुलाई। पर्यावरण और पुनर्जीवन के लिए सृष्टि समाज सेवा समिति के तेजस्वी दल के युवाओं द्वारा “जहाँ गिरे वही उगे” अभियान की शुरुआत पर्यावरण पार्क क्षेत्र से की गई। समिति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सभी प्रजातियों के 11 किलो बीजों का वितरण किया गया।

सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष व समाजसेवी सतीश टाक ने हरमुद्दा को बताया कि पर्यावरण संरक्षण और बढ़ावा देने के उद्देश्य से जहां गिरे वही उगेकी शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत 11 किलो से अधिक बीजों को कार, बसों, एवं टू व्हीलर वाहन चालकों को जो कि ग्रामीणों क्षेत्रो को ओर सफर कर रहे थे उन्हें छायादार, फलदार जैसे नीम, जामुन, पीपल, आम, पपीता, बिल्वपत्र सहित कई तरह के वृक्षों के बीज राहगीरों को देकर कहा की आपको रास्ते में जहाँ भी जंगल या उपयुक्त जगह दिखाई दे वहां पर इन्हें फेंक देवें या उचित स्थान पर रोपण कर दें। जिससे बारिश होने पर वहाँ अंकुरित होकर पौधे एवं वृक्ष का विशाल रूप ले सके। इससे पर्यावरण ओर हरियाली के साथ संरक्षण बढ़ेगा एवं वर्तमान में जो परिस्थितिया उत्पन्न हुई थी, उससे हमें आने वाले समय में कभी भी इस प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सदस्यों ने किया बीजों का रोपण

इसके साथ ही संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण पार्क के पास के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वयं जाकर पौधों के बीज को रोपित किया। हरियाली एवं पोधों का पुनर्जीवन जनजागृति अभियान भी चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत औषधीय पोधों का वितरण एवं नागरिकों ने जो भी बीज अपने घरों के आसपास फेंक दिए थे या जमा किए थे उनका अंकुरण हो चुका है। उन्हें वहाँ से सुरक्षित निकाल उचित स्थानों पर रोपित करने के साथ नागरिकों को वितरित किए जाएंगे।

यह अभियान में साथ

इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष श्री टाक, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव यामिनी राजावत, कोषाध्यक्ष शुभम सिखवाल, संगठन मंत्री अरुण राव कामले, प्रतीक राव,विशाल सक्सेना, हर्षित सोनी, तेजस्वी दल अध्यक्ष कोमोलिका रावल, उपाध्यक्ष काजल टाक, सचिव पूर्णिमा पोरवाल, संयुक्त सचिव प्रिया पाटिल, ज्योति पडियार, पूजा व्यास अभियान में साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *