दिवंगत समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की राज्यसभा सांसद सिंधिया ने
हरमुद्दा
रतलाम 05 जुलाई। रतलाम आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर दिवंगत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के निवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों से चर्चा कर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान सांसद श्री सिंधिया एवं मंत्रीगणों की जावरा में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे रतलाम में विधायक चैतन्य काश्यप एवं राजेंद्रसिंह लूनेरा तथा ग्राम सरवड़ में विधायक दिलीप मकवाना के निवास पर सौजन्य भेंट हुई, जहां स्वागत सम्मान किया गया।
सांसद श्री सिंधिया तथा मंत्रीगण जावरा में स्वर्गीय अशोक लुनिया, स्वर्गीय दिनेशचंद्र शर्मा, स्वर्गीय श्रीमती रामेश्वरी देवी, पिपलौदा में स्वर्गीय दिलीपसिंह, रतलाम में स्वर्गीय रणछोड़ लाल व्यास पूडी वाले बा’ साहब, स्वर्गीय विष्णु त्रिपाठी, स्वर्गीय शरद फाटक के निवास पर पहुंचकर तथा सैलाना में स्व. श्रेणिक चंडालिया के यहाँ जाकर श्रद्धांजलि दी।
पिपलौदा में श्री सिंधिया पहुंचे स्वर्गीय महाराजा के घर
पिपलौदा। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्व. महाराज रघुराजसिंह तथा दिलीपसिंह राठौर के निवास पर पहॅुच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना प्रदान की। राज परिवार की रानीसिंह, महाराज मयूर ध्वज सिंह, राजकुमारी चित्रांगदा तथा संघमित्रा सिंह से चर्चा की।
श्री सिंधिया के नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर स्वागत किया। कार्यक्रम में सिंधिया के साथ प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, राज्यवर्द्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डाॅ. राजेन्द्र पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा थे। ग्राम आम्बा में सांसद सिंधिया ने कोरोना में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। पिछड़ा मोर्चाध्यक्ष बाबूलाल साईराम ने स्वागत किया।
श्री सिंधिया ने पुड़ी वाला बासाब के घर पहुँचकर यहां जताया शोक
राज्यसभा सदस्य ज्योतिराधित्य सिंधिया ने रतलाम दौरे के दौरान माणक चौक में पुड़ी वाला बासाब के निवास पहुंचे। उन्होंने कोरोना काल में श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज देवस्थान न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व रणछोड़लाल व्यास का निधन होने पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। श्री सिंधिया को परिवार के वरिष्ठ सदस्य कैलाश व्यास व् लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास ने समाज के विकास में श्री रणछोड़लाल व्यास के योगदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 वर्षीय कार्यकाल में स्व व्यास ने समाज के लिए कई भवनों का निर्माण कराया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,उद्द्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया,सांसद गुमानसिंह डामोर, शहर विधायक चैतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिह लुनेरा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, सहित परिवार के सुरेश व्यास,दिलीप व्यास,राजेश व्यास रौनक व्यास रथिन व्यास आदित्य व्यास आदि मौजूद रहे|