बंद पड़ी अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनो को फिर से शुरू करने मांग
डी.आर.एम. से की मुलाकात की सकलेचा ने
हरमुद्दा
रतलाम, 19 जुलाई। कोरोना महामारी के चलते विगत 1 वर्ष (मार्च 2020) से अधिक समय से पश्चिम रेल्वे के रतलाम मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई अनारक्षित पेसेंजर ट्रेनो का संचालन बंद है। बंद गाड़ियों को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को समाजसेवी राजेश सकलेचा एवं नितिन जैन ने डीआरएम विनित गुप्ता से चर्चा कर ज्ञापन सौपा। ट्रेनो का संचालन पुनः शुरू करने का अनुरोध किया।
पेसेंजर ट्रेनो के बंद होने से रोजगार एवं शिक्षा के लिए नियमित अपडाउन करने वाले पास धारकों के लिए समस्या बनी हुई है। जबकि नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन मुख्यतः मुम्बई-दिल्ली से जुडा हुआ है। अगर देखा जाए तो नागदा में ग्रेसिम, लैंक्सेस जैसे कई उद्योग स्थापित है, जिसमें बाहर के काफी तादाद में लोग नौकरी करते है, जिनका आना जाना हमेशा लगा रहता है। चूँकि अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत ज्यादातर ट्रेनो का संचालन पुनः बहाल हो गया है। ऐसे में पूर्व में चलने वाली अनारक्षित पेसेंजर ट्रेन दाहोद-भोपाल (09339 अप-डाउन), इन्दौर-उज्जैन-नागदा (59388 अपडाउन), बीना-नागदा-रतलाम (09339 अप डाउन) ट्रेनो का संचालन पूर्व की तरह शुरू कर आम जनता को राहत प्रदान करें। श्री सकलेचा ने बताया कि इन पेसेंजर ट्रेनो के संचालन से नागदा के व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी, क्योंकि इन ट्रेनो में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो से लोगो का आना जाना होता है।