महू-नीमच रोड पर 40 एकड़ भूमि में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
शोरूम और होटल से भी बनेंगे
सितंबर अक्टूबर तक काम होगा शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 20 जुलाई। रतलाम में ट्रांसपोर्ट नगर बनने की राह प्रशस्त हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के अनुसार रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा योजना प्रस्तावित की गई। महू-नीमच रोड पर 40 एकड़ भूमि में निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया जिसका प्रेजेंटेशन आयुक्त ग्राम एवं नगर निवेश के समक्ष किया गया।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि योजना को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह द्वारा मंजूरी दे दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि आगामी दो-तीन माह में निर्माण प्रारंभ हो जाएंगे। इसकी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय तथा जुड़े हुए अन्य व्यवसायियों को नियमानुसार प्लाट आवंटित किए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर में शोरूम, होटल्स एवं अन्य व्यावसायिक उपयोग के प्लाट विक्रय किए जाएँगे जिससे रतलाम विकास प्राधिकरण को ज्यादा से ज्यादा आय प्राप्त हो सकेगी, जिसका उपयोग नगर के अन्य विकास कार्यों में हो सकेगा।