वाणिज्य महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षों का होगा निर्माण
शासन ने दी 353.09 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
हरमुद्दा
रतलाम, 20 जुलाई। उच्च शिक्षा विभाग ने रतलाम के स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस स्वीकृति अनुसार 353.09 लाख रुपए की लागत से 6 नए कक्ष बनाए जाएंगे। इस स्वीकृति पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विधायक श्री काश्यप ने बताया कि स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में काफी समय से कक्षों की कमी महसूस की जा रही थी। शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर लोकनिर्माण विभाग, पीआईयू को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया है। श्री काश्यप ने बताया कि वाणिज्य महाविद्यालय में जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।