कार्य में लापरवाही और दायित्व का निर्वहन नहीं करने पर दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतने, निर्देशों की अवहेलना के कारण जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीनाक्षी सिंह द्वारा जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत खमरिया के सचिव गोपाल डांगी एवं ग्राम पंचायत हिम्मत खेड़ी के सचिव राकेश खींची को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर जनपद पंचायत आलोट में सम्बद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खमरिया में विधायक निधि से चबूतरा निर्माण गौशाला के पास हर्ट निर्माण, पेवर ब्लॉक निर्माण, पानी की व्यवस्था के लिए निर्मल नीर निर्माण कार्य स्वीकृत है किंतु सचिव द्वारा कार्य पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं ली जाने से डांगी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
शिकायत पर किया निलंबित
कार्यसुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत हिम्मत खेड़ा का प्रभार ग्राम सचिव ग्राम पंचायत जमुनिया शंकर को अस्थाई रूप से दिया गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत हिम्मतखेड़ी के ग्राम वासियों द्वारा की गई शिकायत की जांच उपयंत्री नकुल राठौर एवं पंचायत समन्वयअधिकारी रामलाल सूर्यवंशी द्वारा करवाई गई थी, जिसमें ग्राम हरिया खेड़ा की खेत तालाब खुदाई के मस्टर में अपनी मर्जी से फर्जी मजदूर का नाम जोड़ने एवं भुगतान करने आरोप सत्य पाया गया था। इस अनियमितता पर खिंची को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान दोनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।