सोमवार से शुरू होगा दो दिनी जैन भागवती दीक्षा महोत्सव, मंगलवार को होगी दीक्षा
हरमुद्दा
रतलाम, 14 अप्रैल। नागरवास निवासी मुमुक्षु अमृत मूणत एवं किरण मूणत की जैन भागवती दीक्षा का दो दिवसीय महोत्सव 15 अप्रैल से आरंभ होगा। पहले दिन सुबह वर्षीदान वरघोड़ा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को मातृ-पितृ वंदन समारोह होगा। मुमुक्षु दंपत्ति 16 अप्रैल को सुबह महाभिनिष्क्रमण यात्रा के बाद दीक्षा अंगीकार करेंगे।
मुमुक्षु दंपत्ति के पुत्र एवं श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सौरभ मूणत ने बताया कि मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा., आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनिजी म.सा., श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा.के आशीर्वाद से 16 अप्रैल को प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा.के मुखारविंद से दौलतराम,मिश्रीमल मूणत परिवार द्वारा दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
होगा बहुमान
इस मौके पर अनेक श्री संघोंएवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत एवं बहुमान किया जाएगा।
यह आयोजन होंगे दो दिन
दीक्षा महोत्सव के तहत 15 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे नागर वास स्थित निवास से वर्षीदान, वरघोड़ा व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल द्वारा नवकारसी का आयोजन भी किया जाएगा। शाम 7 बजे श्री गोपाल गौशाला कालोनी स्थित श्री सौभाग्य अणु वाटिका में मातृ-पितृ वंदन समारोह का आयोजन होगा। इसी प्रकार 16 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे निवास स्थान से महाभिनिष्क्रमण यात्रा निकलेगी। आलोचना प्रवचन एवं दीक्षा विधि सुबह 8.45 बजे गोपाल गौशाला कालोनी स्थित श्री सौभाग्य अणु वाटिका में संपन्न होगी। दीक्षा महोत्सव में प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के साथ अणुवत्स संयतमुनिजी, दिलीपमुनिजी, हेमन्तमुनिजी, अभयमुनिजीय, जयन्तमुनिजी, गिरीशमुनिजी, रविमुनिजी, आदित्यमुनिजी एवं चंद्रेशमुनिजी म.सा. ठाणा-10 एवं महासती श्री मुक्तिप्रभाजी, प्रेमलताजी, पुण्यशीलाजी, कुसुमलताजी, अनुपमशीलाजी आदि ठाणा-21 -साध्वीजी भी पावन सान्निध्य प्रदान करेंगे।
जनता से आह्वान
मूणत परिवार ने धर्मप्रेमी नागरिको से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होने का आह्वान किया है।