आन बान शान के साथ राजधानी में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

 जनता के नाम दिया यह संदेश

 सीएम ने यहां परेड़ की सलामी ली

हरमुद्दा
भोपाल, 15 अगस्त। आन बान शान के साथ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया। सीएम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण कर सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम ने यहां परेड़ की सलामी ली और इसके पहले शौय स्मारक में अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपने निवास पर भी तिरंगा फहराया और सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों को पुरस्कृत किया।

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज भारत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है। भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है, अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है, भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प की सिद्धि का वर्ष है। सीएम ने कहा, हम सब मिलकर आजादी का यह अमृत महोत्सव पूरे उत्साह, उल्लास के साथ मनायेंगे। राज्य सरकार वर्ष भर जन-जन को देशभक्ति, देशप्रेम और देशसेवा के भावों से भरने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए सेनानियों ने

मुख्यमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश की धरती से जुड़े चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, रामप्रसाद बिस्मिल, टंट्या भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, सआदत खां, रानी अवंतीबाई, कुंवर चैनसिंह, हिरदे शाह, राणा बख्तावर सिंह, ठाकुर रणमत सिंह और खाज्या नायक जैसे अनेक सेनानियों ने हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए। प्रदेश की माटी के ऐसे सभी शहीदों के जन्म स्थल, कर्म स्थल एवं बलिदान स्थलों पर आजादी का अमृत महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। राष्ट्र निर्माण के जिन सपनों के साथ अमर शहीदों ने अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर दिया, उन्हीं सपनों को साकार करने की दिशा में हमें कदम बढ़ाना है।

कोविड प्रबंधन के लिए 5 स्तंभ

मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साल जब सारे विश्व को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया, तब सरकार के अथक प्रयासों और जनता के सहयोग से हमने कोरोना की पहली लहर से जंग जीती। पहली लहर के बाद लगा कि कोरोना समाप्त हो गया है, लेकिन कोरोना इस वर्ष फिर बदले स्वरुप में आया। कोविड प्रबंधन के लिए हमारी रणनीति के 5 स्तंभ हैं। आईडेन्टिफिकेशन, टेस्टिंग, आईसोलेशन, ट्रीटमेंट एवं वैक्सीनेशन। सुनियोजित रणनीति, त्वरित निर्णय और साझे प्रयासों के चलते मध्य प्रदेश, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने में भी सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *