वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कलेक्टर के आदेश पर तत्काल अमल, सोयाबीन के खेत में निरीक्षण शुरू -

कलेक्टर के आदेश पर तत्काल अमल, सोयाबीन के खेत में निरीक्षण शुरू

 सोयाबीन में बीमारी निरीक्षण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अगस्त। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल में अफलन तथा अन्य बीमारी की शिकायत पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा फसल निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश मिलते ही आलोट एसडीएम ने अमल करते हुए खेतों में निरीक्षण की कार्रवाई शुरू कर दी।

राजस्व तथा कृषि विभाग का मैदानी अमला निरीक्षण करेगा इस कार्य में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। आलोट एसडीएम राजेश शुक्ला द्वारा मंगलवार को आलोट क्षेत्र के गुराडिया, दुताखेड़ी, कसारी चौहान, कसारी हरोड़ आदि गांव में पहुंचकर सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया। उनके साथ तहसीलदार, राजस्व अधिकारी तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी थे। अन्य एसडीएम द्वारा भी निरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *