वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोविड वैक्‍सीनेशन महाभियान : लगवाया है जिसने भी टीका, उनके लिए कोरोना वायरस है फीका, 205 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन -

कोविड वैक्‍सीनेशन महाभियान : लगवाया है जिसने भी टीका, उनके लिए कोरोना वायरस है फीका, 205 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

1 min read

 शहरी क्षेत्र में भी टीका लगवाने के लिए प्री बुकिंग कराना आवश्‍यक नहीं

हरमुद्दा
रतलाम, 25 अगस्त। प्रदेश के साथ ही रतलाम में वैक्सीनेशन के महा अभियान की शुरुआत बुधवार से हो रही है। जिले के 205 केंद्रों पर महिला पुरुषों, युवक-युवतियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। दो दिवसीय महोत्सव में जिला प्रशासन ने 1 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। शहरी क्षेत्रों में प्री बुकिंग की जरूरत नहीं है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रतलाम जिले में कोविड वैक्‍सीनेशन के दूसरे चरण का प्रारंभ 25 अगस्‍त को 62000 लोगों को 205 केंद्रों पर लोगों को टीके लगाकर किया जाएगा। जिन्होंने अब तक एक भी टीका नहीं लगाया है, वे केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं और जिन्होंने दूसरा टीका लगवाने में विलंब कर दिया है, वह भी तुरंत वैक्सीनेशन करवाएं ताकि कोरोना वायरस बचा जा सके। वैक्सीनेशन सेहत के लिए बहुत ही कारगर है। इसके कई प्रत्यक्ष परिणाम सामने आए हैं जिनका वैक्सीनेशन हो गया है उन्हें कोरोना वायरस छूकर निकल गया है। वायरस का टीकाकरण सेहत के लिए बहुत ही सार्थक है। जिसने भी कोरोना का टीका लगवाया है। उसके लिए वायरस फीका साबित हुआ है, याने की वायरस के प्रकोप से बचे। हैं, सुरक्षित हैं।

रतलाम शहरी क्षेत्र

रतलाम शहरी क्षेत्र में राम‍कला सभागृह लक्ष्‍मणपुरा, माहेश्‍वरी भवन कसेरा बाजार, कालि‍का माता धर्मशाला, जमातखाना शेरानीपुरा, आफिसर्स क्‍लब डीआरएम आफिस, ऑनर्स स्‍कूल दिलीपनगर, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, महर्षि दयानंद स्‍कूल इंदिरा नगर, रेल्‍वे हास्पिटल घटला कालोनी, सूरज हॉल वेद व्‍यास कॉलोनी, कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।
रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर के केंद्र पर केवल कोवैक्‍सीन का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भारोडा, मुदडी, घोडाखेडा, पीपलखूंटा, सरवड, सेमलिया, नगरा, बडोदिया, कुआंझागर, नौगावाकलां, पल्‍दुना, ग्‍वालखेडी, दिवेल, हतनारा, ईटावाखुर्द, धानासुता, सिखेडी, पलाश, कलमोडा, राजपुरा, जुलवानिया, नेगडदा, मउ, प्रीतमनगर, बाजेडा, मेवासा, अमलेटा, इसरथूनी, ईटावामाताजी, सनावदा, कमेड, लूनेरा, भीलखेडी में कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा ।

आलोट क्षेत्र

आलोट क्षेत्र के नगर परिषद आलोट, नगर परिषद ताल, ग्राम कोलुखेडी, ग्राम कलसिया, खजुरीदेवडा, बडियाराठौर, भीम, ग्राम कराडिया, पिपलियासिसोदिया, पंथपिपलोदा, मुडलाकलां, आक्‍याकला, मंडावल, खारवाखुर्द, निपानियालीला, निपानियागुरू, बरखेडाकलां, बरखेडाखुर्द, किशनगढ, ताजखेडा, बर्शी, लूणी, मोरिया, शेरपुरखुर्द, हिंगडी, भूतिया, माल्‍याताल, नेगरून, कछालिया, करवाखेडी, नेकटवाडा, पाचनखेडा, आलाखेडा के केंद्रों पर कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र

जावरा क्षेत्र के रणायरा, भडका, कुमारी, कंकरवा, अकोली, नितावली, कमालिया, शेरपुर, बनीखेडी, अरनियापीठा, बन्‍नाखेडा, भूताखेडी, ईस्‍माइलपुरा, रसूलपुर, तंबोलिया, मंगरोला, आक्‍यापरवल, डेहरी, पेलाडरी, छायन, बरखेडी, मल्‍लाखेडी, नागपि‍पलिया, बल्‍लीखेडा, नीमन, उदियाखेडी, मोहम्‍मदनगर, भानपुर, बडावदी, नगरपालिका टाउनहॉल जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, आयुर्वेदिक हास्पिटल जावरा, ग्राम उपलाई, बरखेडीनीमन, लसुडियाजंगली, उंटखाना केंद्र पर कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।

पिपलौदा क्षेत्र

पिपलौदा क्षेत्र में बामनघाटी, उम्‍मेदपुरा, डाईट सकूल पिपलौदा, खेडावदा, हतनारा, नांदलेटा, माताजीबडायला , उपरवाडा, सोहनगढ, आकतवासा, चौरासी बडायला, मामटखेडा, बरखेडा, सुखेडा, मावता, रीछादेवदा, कालुखेडा, चिकलाना और जडवासा में कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र

बाजना क्षेत्र के भूलपाडा,  कुंडल, गोदाखेडा, पाटी  का माल, खीरपुरा, ग्राम करबलखोरा, गडीकटरा केला, भादनकलां, भूरीघाटी, कुंदनपुर, हेवडादामाखुर्द, चीराखादन, पीपलपाडा, रतनगढ पीठ, बजरंगगढ, नाहरपुरा, बरखेडा, नायन, मावडीकामाल, देवला, रानीसिंह, उमर, रूपापाडा, मौलावा, मारगुल, गुडरपाडा, बेथला, आमलीपाडा, पंथमेल में कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र

सैलाना क्षेत्र के बालक हायर सकेंडरी स्‍कूल सैलाना, भेरूघाटा, बायडी, भल्‍लाकामाल, धानुका, आंबापाडा, गराड, पोलपुरा, खेडीकलां, कोटडा, हरसोला, चावडाखेडी, अडवानिया, दौलतपुरा, लूणी, उंडेर, बोरदा, कपासिया, सालरापाडा टोल नाका, बेडदा, सेरा, कुआंझागर, बडीखुर्द, इंद्रावलखुर्द, पुन्‍याखेडी , सालरापाडा, सलवानिया, मकाडियारूंडी, सकरावदा , कुंडा, केलदा, बावडी, शिवगढ, कांगसी, ठिकरिया में  कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed