वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे covid-19 vaccination : शनिवार को 57 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्‍सीनेशन -

covid-19 vaccination : शनिवार को 57 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्‍सीनेशन

1 min read

आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर केंद्र पर लगेगा केवल को वैक्‍सीन का दूसरा टीका

हरमुद्दा
रतलाम, 28 अगस्त। जिले में शनिवार को रतलाम जिले में 57 केंद्रों पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर केंद्र पर केवल को वैक्‍सीन का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) के तहत कम्‍युनिटी हॉल अलकापुरी, काश्‍यप सभागृह सागोद रोड , जमातखाना शैरानीपुरा, डीआरएम ऑफिस दो बत्‍ती रोड पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाएंगे। शहर के न्‍यू कलेक्‍टोरेट और रतलाम जेल (दोनों आरक्षित केंद्र ) के केंद्रों पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रणायरा, गुणावत, ढोलका, जडवासाकला, अंबोदिया, झरखेडी, राजपुरा, डेरी, सरवनजागीर पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाएंगे।

आलोट क्षेत्र

आलोट क्षेत्र में आलोट का अंबेडकर भवन, अंबेडकर भवन ताल, ग्राम पंचायत लसूडिया खेड़ी, ग्राम पंचायत माधोपुर, ग्राम पंचायत मंडावल, ग्राम पंचायत पिपलिया ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटडी खारवा, ग्राम पंचायत राजला, ग्राम पंचायत सुरजाना,  तालोद, बाजपुर केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा।

पिपलौदा क्षेत्र

पिपलौदा क्षेत्र के पंचायत भवन राकोदा, काबुलखेडी, नौलखा, तालिदाना, पिंगराला में कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाएंगे।

जावरा शहरी क्षेत्र

जावरा क्षेत्र के आयुर्वेदिक हास्पिटल जावरा और नगरपालिका टाउन हॉल जावरा के केंद्रों पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा, अंबेडकर भवन जावरा में कोविशील्‍ड का पहला टीका लगाया जाएगा। जावरा क्षेत्र के सादाखेडी, सरसी, हाटपिपल्‍या, लोद, पिपलोदी, गोंदीशंकर, मोयाखेडा के केंद्रो पर पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाएंगे।

सैलाना क्षेत्र

सैलाना क्षेत्र के बालक हाई स्‍कूल सैलाना, कुमावत धर्मशाला सैलाना पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा। सैलाना के ग्राम पंचायत खेडीकलां, बेडदी, बेडदा, पुन्‍याखेडी, अमरगढ में कोविशील्‍ड के पहले डोज का टीकाकरण किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरपाडा, भगसेलोद, देवका में कोविशील्‍ड का केवल पहला डोज लगाया जाएगा जबकि ग्राम सुंद्रेल, बालक छात्रावास रावटी, पोनबटटा, चीराखादन, जांबु खादन पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *